बॉलीवुड दबंग खान यानी सलमान खान डेजी शाह को एक बार फिर से अपनी आने वाली फिल्म में देखना चाहते हैं. खबर है कि जानेमाने निर्देशक सूरज बड़जात्या अपने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले लगभग आठ साल बाद एक बार फिर कोई फिल्म निर्देशित करने जा रहे जिसके लिए सलमान खान को लिया गया है. बताया जाता है कि इस फिल्म का नाम ‘बड़े भइया’ रखा गया है.
सूरज बड़जात्या को लंबे अरसे से एक बड़ी हिट की दरकार है इसलिए ही वह पूरे 14 साल बाद सलमान खान के साथ निर्देशन उतरे हैं.इसलिए वह सलमान खान की हर बात मानते दिख रहे हैं ऐसे में अगर पर्दे पर सलमान संग डेजी नजर आती हैं तो किसी को अचरज नहीं होना चाहिए.