नयी दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा को लेकर क्रिकेटर विराट कोहली हमेशा से चर्चा में रहते हैं. आजकल उनके बीच काफी नजदीकियां देखी जा सकती है. इन दिनों एक तस्वीर को लेकर दोनों लोगों के बीच काफी चर्चे में हैं. यह तस्वीर न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली के साथ अनुष्का की है. दरअसल, न्यूजीलैंड दौरे पर गए विराट कोहली की अनुष्का के साथ एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ थामे साथ-साथ चल रहें है.
खबरों के मुताबिक फोटो में दोनों विराट और अनुष्का ही प्रतीत हो रहे हैं. अगर ऐसा है तो अब सवाल उठता है कि अनुष्का न्यूजीलैंड में क्या कर रही हैं? इससे पहले भी कई बार अनुष्का और विराट कोहली के प्रेम संबंधों पर अफवाहों का बाजार गर्म रहा है.हालांकि दोनों ने अपने संबंधों को लेकर मीडिया में अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन न्यूजीलैंड में दोनों के एक साथ होने की तस्वीरें दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पकने की बातों को बल देती है.