मुंबई : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह आज 38वां जन्मदिन मना रहे बेटे अभिषेक का दोस्त, साथी और हमेशा साथ रहने वाला सहायक बने रहना चाहते हैं.
अमिताभ ने इस मौके पर कई पुरानी बातों को याद किया. बच्चन ने अपने ब्लाग में लिखा कि अभिषेक 38 वर्ष के हो गये. इस मौके पर उसके जन्म का दिन और क्षण, युवावस्था की बढ़ती उम्र में उसका व्यवहार और तब से अब तक के उसके दिन याद आ गए. उन्होंने कहा कि अब उनके साथ एक वयस्क, एक विश्वसनीय मित्र, एक सहायक, एक साथी के तौर पर रहना बेहतरीन अनुभव है.