यशराज बैनर तले बनी आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘बेवकूफियां’ का पहला पोस्टर जारी हो चुका है. फिल्म में ऋषि कपूर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन किया है नुपुर अस्थाना ने. नुपुर ने मुझसे फ्रैंडशिप करोगे से डेब्यू किया था.फ़िल्म के पहले पोस्टर पर आयुष्मान, सोनम और ऋषि कपूर को जगह दी गई है. ऋषि फ़िल्म में सोनम के पिता के क़िरदार में हैं.
पोस्टर में एक्टर्स के एक्सप्रेशंस देखकर काफी हद तक फ़िल्म के जॉनर का आइडिया हो रहा है, जो रोमांटिक कॉमेडी है.
मायरा और मोहित एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन मायरा के पिता बने ऋषि सोचते हैं, कि उनकी बेटी को सिर्फ़ अमीर आदमी ही ख़ुश रख सकता है, जिसके लिए मोहित फिट नहीं है.