मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन घर पर आराम कर रही हैं और वह डेंगू से उबर रही हैं. ‘कहानी’ फिल्म की 38 वर्षीया अभिनेत्री को पिछले सप्ताह डेंगू होने की पुष्टि हुई थी और उनके डॉक्टर ने उन्हें 10-15 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी.
विद्या बालन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘सभी को सुप्रभात. चिंता करने, शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं, स्नहे जताने के लिए आप सभी को धन्यवाद. मैं घर पर आराम कर रही हूं और मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.’
अभिनेत्री की अगली फिल्म ‘कहानी 2′ है जो नवंबर में प्रदर्शित होने वाली है. विद्या ने ‘बेगम जान’ की शूटिंग समाप्त की है और अपनी मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरु की है जो कवियित्री कमला दास के जीवन पर आधारित है.