मुंबई: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू कई बार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. इसबार उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है. दो दिन पहले काटजू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अमिताभ को ‘दिमाग से खाली’ शख्स कहा था.
वहीं बिग बी ने इस बात का जवाब हल्के-फुलके अंदाज में दिया. उन्होंने कहा,’ वह (काटजू) सही है, मेरा दिमाग खाली है. वह सही है मेरा दिमाग खल्लास है.’ काटजू ने गत 17 सितंबर को अपने एक सोशल मीडिया पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था.
उन्होंने लिखा था,’ अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है और चूंकि अधिकतर मीडियाकर्मी उनकी तारीफ करते नहीं अघाते, मुझे लगता है कि उनका भी दिमाग खाली है.’ अमिताभ ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम एक ही स्कूल में पढे हैं. वह मेरे सीनियर थे. हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है.