बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की तबीयत खराब हो गई है जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि उन्हें पथरी की शिकायत है.
सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह से ही उन्हें पथरी का दर्द हो रहा था और इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा. इस वजह से यह कयास लगाए जा रहे थे कि महालक्ष्मी रेस कोर्स में हो रहे एक डर्बी इवेंट में अक्षय नहीं पहुंच पाएंगे.
पहले कहा जा रहा था कि अक्षय इस इवेंट में होने वाले फैशन शो में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वे अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में रहना चाहते हैं. बाद में एक्टर ने इस इवेंट में आने का फैसला लिया. दरअसल, वे उस ब्रांड को पहले ही इस कार्यक्रम में आने का वादा कर चुके थे जिसके वे ब्रांड एंबेसेडर हैं.