टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में गौहर खान और कुशाल टंडन के बाद एक और जोड़ी थी जो सुर्ख़ियों में रही हैं, तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली. शो के दौरान दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाते रहे. लेकिन कहीं न कहीं लोगों को यही लगता था की ये रिश्ता टीआरपी के लिए तो नहीं है. पर इन अफवाहों में दम नजर नहीं आया क्योंकि हाल ही में दोनों दुबई में मौज-मस्ती करते देखे गए.
अरमान सिलेब्रिटी टी20 लीग में सोहेल खान की टीम में हैं. इसका दुबई में तेलुगू टीम के साथ मैच चल रहा था, लेकिन अरमान के घुटने में चोट लगने के कारण वह नहीं खेल पा रहे थे. ऐसे में अरमान ने अच्छा आइडिया निकाला. उन्होंने अपनी खास दोस्त के साथ कुछ वक्त बिताने का प्लान किया. तनीषा मुंबई से खासतौर से यह मैच देखने आई थीं. फिर तो दोनों ने साथ में खूब मजा किया. कभी एक दूसरे को जोक सुनाते नजर आए, तो कभी मैच की बातें करते.
यही नहीं, जब मैच में सलमान खान की एंट्री हुई, तो भी अरमान तनीषा के साथ बातों में बिजी रहे. अब इस मामले में तो अरमान आपको मानना पड़ेगा! सल्लू के मैच से ज्यादा महत्व आपने अपनी खास दोस्त को दे दिया!