मुंबई :अभिनेत्री शबाना आजमी को इस सप्ताह एक विश्वविद्यालय से मानद डॉक्टरेट की पांचवी उपाधि मिलेगी. 63 वर्षीय इस अभिनेत्री को मनोरंजन जगत में योगदान के लिए उनकी पांचवीं डॉक्टरेट की उपाधि टीइआरआइ (द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीटय़ूट) विश्वविद्यालय की ओर से दी जा रही है. शबाना ने ट्विटर पर पोस्ट किया, पांच फरवरी को टीइआरआइ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट मिलने पर सम्मानित और आभारी महसूस कर रही हूं. यह मेरी पांचवीं (डॉक्टरेट) है.
‘गॉडमदर’ की अभिनेत्री को इससे पहले जाधवपुर विश्वविद्यालय, लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया विश्वविद्यालय और सिमोन फ्रैसर विश्वविद्यालय इसी डिग्री से सम्मानित कर चुके हैं. अब तक शबाना सौ से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ये फिल्में मुख्य धारा के सिनेमा और समानांतर सिनेमा दोनों में थीं. शबाना को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं.