29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो ”कैप्‍टन कूल” धौनी को एक बढिया अभिनेता मानते हैं सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि क्रिकेट खेलने के अपने हुनर एवं अपने ‘हेलीकाप्टर शॉट’ के लिए दुनियाभर में मशहूर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अभिनय के क्षेत्र में भी उतने ही प्रतिभावान हैं. महेंद्र सिंह धौनी पर बनी बायोपिक ‘एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत भारतीय कप्तान की भूमिका […]

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का कहना है कि क्रिकेट खेलने के अपने हुनर एवं अपने ‘हेलीकाप्टर शॉट’ के लिए दुनियाभर में मशहूर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अभिनय के क्षेत्र में भी उतने ही प्रतिभावान हैं.

महेंद्र सिंह धौनी पर बनी बायोपिक ‘एम एस धौनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में सुशांत भारतीय कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. ‘काय पो चे’ के स्टार ने कहा कि जब हम दोनों फिल्म के संबंध में एक साथ एक विज्ञापन फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे थे, तब मुझे महसूस हुआ कि धोनी एक ‘बहुत बढिया’ अभिनेता हैं.

सुशांत ने बताया, ‘वह (धौनी) बहुत अच्छे अभिनेता हैं. हमने एक वीडियो साथ में किया है और अगर आप इस वीडियो को देखें तो उसमें वह मुझसे पूछते हैं कि फिल्म में क्या है. वीडियो में बस पांच-छह लाइनों का संवाद है. मैं उनसे कुछ संवाद कहता हूं और उसके जवाब में वह प्रतिक्रिया देते हैं.’

उन्होंने कहा कि, ‘वह बहुत बढिया अभिनेता है. यदि आपमें सुनने की प्रतिभा है, तो आप 80 प्रतिशत अभिनेता हो.’ 30 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि धौनी अगर कभी बॉलीवुड में आने का फैसला करते हैं, तो अन्य अभिनेताओं को एक वैकल्पिक करियर के बारे में सोचना पड़ सकता है.

सुशांत ने कहा, ‘यह सही है कि यदि वह एक अभिनेता बनने का फैसला करते हैं, तो हमें प्लान बी के बारे में सोचने की जरुरत होगी, क्योंकि वह जो कुछ करने का फैसला करते हैं, उसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें