मुंबई: अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर अपने गरम मिजाज के कारण इंडस्ट्री में मशहूर है, लेकिन गणेश विसर्जन जैसे धार्मिक मौके पर ये दोनों कपूर भाई अपना आपा खो बैठेंगे ये किसी ने सोचा नहीं था. हाल ही में सामने आये क वीडियो में दोनों भाई मीडियावालों से धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में ऋषि कपूर और उनके भाई रणधीर कपूर मीडियाकर्मियों को थप्पड़ मारते और धक्का देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो आनलाइन खूब देखा जा रहा है. इसमें रणधीर को एक संवाददाता को ‘थप्पड’ मारते हुए दिखाया गया. ऐसा लगता है कि संवाददाता आडियो बाइट के लिए उनके पास आ रहा था.
https://www.instagram.com/p/BKYSk25jDSa/
उधर ऋषि ने एक व्यक्ति को धक्का दिया जो सेल्फी के लिए उनके पास आ रहा था. हालांकि यह साफ नहीं है कि वह मीडिया से ही था या केवल एक प्रशंसक था.
Rishi kapoor and randhir kapoor slapped and misbehaved with reporters today during #GaneshVisarjan #mumbai pic.twitter.com/ODlPUpz0Mn
— vivek kumar bhatt 🇮🇳 (@vishvek11) September 15, 2016
कपूर भाई चेम्बूर के आरके स्टूडियोज में स्थापित परिवार की गणेश मूर्ति के मध्य मुंबई के दादर में शिवाजी पार्क के पास समुद्र में विसर्जन के लिए जा रहे थे.