फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने जब से अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ का ऐलान किया है, तब से यह अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है. कहा जा रहा था कि शाहिद कपूर फिल्म में दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभायेंगे. लेकिन अब इस किरदार के लिए विक्की कौशल से संपर्क किया गया है.
पिछले दिनों खबरें थी कि शाहिद अपनी कुछ शर्तें रखकर इस फिल्म में काम करने लिए तैयार हो गये थे. लेकिन अब वे इस फिल्म में नहीं होंगे. खबरों की मानें तो शाहिद को इस फिल्म में एक स्पेशल अपीयरेंस करना है. लेकिन उनका कहना है कि वो इस फिल्म में तभी काम करेंगे जब उन्हें बड़ा रोल मिलेगा.
अब इस किरदार के लिए ‘मसान’ फिल्म से सुर्खियां बटोर चुके विक्की कौशल से संपर्क किया गया है. अब फिल्म में कौन पद्मावती के पति का किरदार निभायेगा, यह तो समय आने के बाद ही पता चल पायेगा.
बता दें कि फिल्म में मुख्य भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं जो पद्मावती के किरदार में होंगी. वहीं दीपिका के आपोजिट फिर एकबार रणवीर सिंह नजर आयेंगे. रणवीर-दीपिका तीसरी बार भंसाली की फिल्म में एकसाथ होंगे. इससे पहले दोनों ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में एकसाथ काम कर चुके हैं.