मुंबईः देओल परिवार एक ओर खुशियां मना रहा है तो दूसरी ओर उन्हें गम के बादलों ने भी घेर रखा है. ईशा देओल अपनी छोटी बहन अहाना की शादी से पहले ही फिसल कर गिर गयी जिससे उनके कंधे पर चोट आयी है.
ईशा अपनी बहन की शादी में जोरदार डांस की तैयारी कर रही थी लेकिन इस चोट के कारण वह डांस नहीं कर पायेंगी. ईशा के कंधे में मामूली फ्रेक्चर है लेकिन अपनी बहन की शादी में मैचिंग बैडेंज के साथ नजर आयीं. जहां एक ओर ईशा के कंधे में फ्रेक्चर हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर अहाना की शादी और मेहंदी की रस्म को लेकर ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि सनी और बॉबी उसमें पहुंचेंगे, धर्मेंद्र-हेमा की मानें, तो सनी और बॉबी में उनकी दोनों बहनों को लेकर कोई दुर्भावना नहीं है और दोनों ही अपनी बहनों से बहुत प्यार करते हैं. लेकिन सूत्र बताते हैं कि सनी और बॉबी अपनी बहन की मेहंदी की रस्म में आना चाहते थे लेकिन हेमा और धमेंन्द्र ने मना कर दिया.शनिवार, 1 फरवरी को अहाना का संगीत समारोह हुआ है, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए.