आहना की शादी की तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें
मुंबई :धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी आहना देओल की शादी कल वैभव बोरा से हो गयी. इस शादी पर पूरे देश की निगाहें टिकीं थीं. इस शादी में बॉलीवुड के सितारे तो पहुंचे ही, कई दिग्गज राजनेता और बिजनेस मैन भी शरीक हुए. जिस राजनेता पर मेहमानों की नजर टिकी थी, वे थे भाजपा के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी. नरेंद्र मोदी आहना की शादी में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और हेमामालिनी की दूसरी बेटी अहाना दओल विवाह बंधन में बंध गयीं. अहाना को विदा करते वक्त दोनों की आंखें भर आई. अहाना की शादी वैभव वोरा के साथ रविवार को हुयी. शादी के फंक्शन की शुरुआत मेहंदी की रस्म से पूरी हुई. मेहंदी की रस्म देओल के जुहू स्थित बंगले पर हुई. इस दौरान अहाना बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अहाना ने नीले रंग लंहगा पहन रखा था, जबकि वैभव क्रीम कलर की ड्रेस में नजर आये. अहाना की ड्रेस डिजानइ नीता लुल्ला ने डिजायन की है.
इस दौरान बहन ईशा देओल अपने पति भरत तख्तानी के साथ दिखाई दीं. हालांकि, दोनों भाई सनी और बॉबी देओल इस मौके पर नहीं दिखे. शनिवार को मेहंदी की रस्म के बाद संगीत सेरेमनी हुई. संगीत सेरेमनी आइटीसी मराठा होटल में की गयी. शादी के अन्य फंक्शन भी इसी होटल में आयोजित होने हैं.
ईशा देओल अपने बहन की संगीत सेरेमनी में धूम मचाले पर डांस किया. उल्लेखनीय है कि अहाना और वैभव की मुलाकात ईशा देओल की शादी के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से काफी करीब आ गये. ईशा की शादी 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ हुई थी.