डायरेक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने पिछले साल ही एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब तक वे साथ ही रह रहे थे. अब कल्कि ने अनुराग कश्यप का घर भी छोड़ दिया है.
उन्होंने वर्सोवा इलाके में एक घर लिया है. ये अनुराग के घर के काफी करीब है. यह भी कहा जा रहा है कि इस नई जगह के किराए का एग्रीमेंट कल्कि और अनुराग के नाम पर ही बना है.
भले ही दोनों ने एक दूसरे को समझने के लिए अपने रिश्ते से एक ब्रेक लिया हो, लेकिन दोनों के बीच बातचीत लगातार जारी है. अनुराग आज भी कल्कि का साथ देते हैं. हाल ही में वे कल्कि का परफॉर्मेस देखने गए थें. कल्कि भी लगातार अनुराग संपर्क में हैं. दोनों ने बस रिश्ते में थोड़ा स्पेस लिया है. दोनों अपने कॉमन दोस्तों की बदौलत संपर्क में बने रहते हैं.