शर्लिन चोपड़ा ने निर्देशक रूपेश पॉल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दायर किया है. शर्लिन ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि रूपेश ने उनसे फर्जी कागजातों पर दस्तखत कराए और काम के बाद पैसे देने से भी मना कर दिया. शर्लिन ने जब इसकी खिलाफत की तो रूपेश ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके न्यूड वीडियो फुटेज जारी कर देंगे. रूपेश ने शर्लिन को अश्लील और अभद्र मेल भी किए.
शर्लिन ने रूपेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उधर रूपेश पॉल ने भी एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि फिल्म के नए ट्रेलर में जिसमें शर्लिन चोपड़ा नहीं थीं को लांच करने के बाद शर्लिन उनके खिलाफ हो गई थीं.