मुंबई : आने वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ का गीत ‘काला चश्मा’ फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस गाने को देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. शनिवार तक गाने का पांच करोड़ लोग देख चुके थे जिसकी जानकारी फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी. उन्होंने ट्वीट किया कि “पार्टी स्टार्टर अब राज कर रहा है. हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड का समय. ‘काला चश्मा’ को पांच करोड़ बार देखा गया. ‘बार बार देखो’….
https://twitter.com/karanjohar/status/766782993658634240
आपको बता दें कि इस गाने को यूट्यूब पर 26 जुलाई को ऑनलाइन रिलीज किया गया था जिसके बाद से इसपर लगातार क्लिक कर लोग देख रहे हैं. फिल्म ‘बार बार देखो’ में सिद्धार्थ ‘जय’ के किरदार में नजर आयेंगे जबकि कैटरीना ‘दीया’ का किरदार निभायेंगी.फिल्म का निर्देशन नित्या मेहरा ने किया है और इसका निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी और करण जौहर ने साथ में किया है.
फिल्म में गाना ‘काला चश्मा’ को बादशाह, नेहा कक्कड़ और इंदीप बख्शी ने गाया है. यह गाना 1990 के हिट पंजाबी गीत ‘तैनु काला चश्मा जंचता वे’ का हिन्दी वर्जन है.