सलमान खान की मुंहबोली बहन श्वेता रोहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे भाई के साथ बेहद खुश नजर आ रही है. दरअसल मौका है भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार रक्षाबंधन का. इस तस्वीर में सलमान और श्वेता के चेहरे पर क्यूट सी स्माइल नजर आ रही है.
सलमान अपनी बहनों को बहुत प्यार करते हैं चाहे वो श्वेता हो, अलवीरा हो या फिर अर्पिता. हर तकलीफ में इनका हाथ थामते हैं. तस्वीर में सलमान के हाथों में कई राखियां नजर आ रही है.
पिछले दिनों श्वेता अपनी जिदंगी के मुश्किल दौर से गुजरीं हैं. पति पुलकित सम्राट से शादी के एक साल बाद ही अलग हो जाने से श्वेता को बड़ा धक्का लगा था. शादी में सलमान ने ही श्वेता का कन्यादान किया था. खैर जो भी हो लेकिन श्वेता ने सलमान के साथ इस पल को खूब इंज्वॉय किया होगा.