अपने अभिनय से दर्शकों का मंत्रमुग्ध करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड हरमन बावेजा को उनकी आने वाली फिल्म "ढिश्कियायूं" के सफल होने के लिए बधाई दी है.
फिल्म ‘ढिश्कियायूं’ में मुख्य भूमिका में सनी देओल भी हैं. इस फिल्म के जरिए शिल्पा शेट्टी पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रही हैं.
प्रियंका ने टि्वटर पर लिखा कि बधाई हो हरमन.. और शिल्पा शेट्टी की पूरी टीम को शुभकामनाएं. प्रियंका (32) और हरमन (33) ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हाट्स योर राशि’ जैसी फिल्मों में साथ अभिनय कर चुके हैं और तब इन दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहें थीं. फिल्म ‘ढिश्कियायूं’ मुंबई अंडरवर्ल्ड के ऊपर आधारित है. फिल्म के 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.