23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान की जय हो

अनुप्रिया अनंत सलमान खान की फिल्म जय हो ने साबित कर दिया है कि वे आम आदमी के अभिनेता हैं. फिल्म ने पहले दिन ही 17 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म आम आदमी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने आम आदमी से जुड़े सारे तत्व देने की कोशिश की है. करियर में एक […]

अनुप्रिया अनंत

सलमान खान की फिल्म जय हो ने साबित कर दिया है कि वे आम आदमी के अभिनेता हैं. फिल्म ने पहले दिन ही 17 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म आम आदमी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने आम आदमी से जुड़े सारे तत्व देने की कोशिश की है. करियर में एक दौर ऐसा भी आया, जब सलमान खान ने लगातार फ्लॉप फिल्में दी. लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे नब्ज पकड़ी. और वे जल्द ही यह बात समझ गये कि दर्शकों को उनसे क्या चाहिए. वांटेड फिल्म से शायद सलमान ने भी इतनी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें उस फिल्म से इस कदर सफलता मिलेगी.

और वह उनके करियर की टर्निग पॉइंट साबित होगी. लगातार सफल फिल्म देने के बाद उन्हें इस बात का अनुमान हो चुका है कि अब दर्शक उन्हें एकरसता में पसंद नहीं करेंगे. सो, उन्होंने अब अपना ट्रैक बदलने की कोशिश की है. वे जल्द ही भैया जी जैसी रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं. हाल ही में जब उनसे मुलाकात हुई, उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही आपका ‘प्रेम’ लौट रहा है. पूछने पर उन्होंने कहा ‘प्रेम’ बन कर अभिनय करना बेहद भाता है. दरअसल इसकी वजह यह है कि जब जिंदगी में प्रेम होता है तो इनसान खुद-ब-खुद अच्छा लगता लगने लगता है.

यही वजह है कि दर्शक जब एक सी फिल्में देख कर उब जायें तो अभिनेता को चाहिए कि वे खुद को बदलें और दर्शकों के सामने किसी नये किरदार में आयें. सलमान को सभी एंग्री यंग मन मानते हैं और उन्होंने कई स्टंट वाली फिल्में कर ली हैं और अब उनकी इच्छा है कि वह अपना लुक बदलें, ताकि लोगों के दिलो-दिमाग से अलग न हों. उन्होंने एक सही निर्णय लिया है. जाहिर सी बात है कि सलमान जिन ऊंचाइयों को छू चुके हैं, वे निश्चित तौर पर उसे खोना नहीं चाहेंगे. भले ही वह इस बात से इनकार करें, लेकिन कोई भी अपने शासित प्रदेश में किसी अन्य शासक का आना बर्दाश्त नहीं करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें