बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी इन दिनों ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं. नरगिस ने अपने प्रशंसकों के लिए इंस्टाग्राम में वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियों में वो समुद्रतट में छुट्टियां मनाते दिख रहीहैं.उधर नरगिस फाखरी को लेकर खबर सुर्खियों में थी कि वो बॉलीवुड छोड़ रहीहैं.खबरों के मुताबिकउदय चोपड़ा -नरगिस फाखरी की सगाई टूट गयी है. इसलिए वो देश छोड़ रही हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन किया.
बताया जा रहा है कि वो इस रिश्ते के टूटने से नर्वस ब्रेकडाउनहैं.हालांकि जिस तरह से वो ग्रीस के बीच में मजे करती नजर आ रहीहैं,उससेसाफ है कि नरगिस डिप्रेशन मेंनहींहैं.नरगिस फाखरी ने कहा कि बॉलीवुड छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने बताया किहालीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में काम करेंगी. "रॉकस्टार" फिल्म से बॉलीवुड की करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है.