बॉलीवुड अभिनेत्री डायना डायना पेंटी इनदिनों आगामी फिल्म ‘हैप्पी भाग जायेगी’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि खुद को चुनौती देने के लिए उन्होंने इस फिल्म का चुनाव किया. डायना ने फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
डायना पेंटी ने कहा कि मैंने पहले सोचा था कि मैं ‘कॉकटेल’ जैसे किरदार ही निभाउंगी लेकिन मैंने खुद को चुनौती देने की सोची और ‘हैप्पी भाग जायेगी’ के बिल्कुल हटकर किरदार को चुना.’ इस फिल्म में पेंटी लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं.
उनका कहना है कि,’ मैं ऐसी हूं कि बहुत आसानी से बोर हो जाती हूं, इसलिये जब मैं कोई स्क्रिप्ट पढ़ती हूं और जब वह मुझे पसंद आती है तब मैं उसके साथ जुड़ना चाहती हूं. मैं अलग-अलग और चुनौतीपूर्ण किरदार नि भाना चाहती हूं. एक ही चीज को बार-बार करने से क्या फायदा.’
आपको बता दें कि ‘हैप्पी भाग जाएगी’ में अभय देआल, जिमी शेरगिल और अली फजल भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे देखकर आपको हंसी जरुर आयेगी. देखें फिल्म का ट्रेलर: