पटना :सॉरी, फिल्म के बारे में बिल्कुल बात नहीं करूंगी. बस, कुछ महीनों का इंतजार करें, फिर आपके सामने सब कुछ खुलासा करूंगी. मोबाइल कंपनी के लांचिंग के मौके पर पटना आयी फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने ये बातें पत्रकारों से कहीं. आगे किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, इस सवाल पर भी वह टाल गयीं. बस इतना कहा कि इंतजार करें.
टेक्निकली डल हूं मैं : उन्होंने कहा कि मैं टेक्निकली डल हूं. उतना पारंगत नहीं हूं मैं. ऐसे समय में मेरे पिता काफी मदद करते हैं. धीरे-धीरे कोई भी चीज को सीख लेती हूं. खाली समय में ट्रैकिंग और साइकिलिंग करना पसंद हैं. यही कारण है कि खाली समय में मैं मनाली से लद्दाख की दूरी साइकिलिंग से की. काफी मजा आया. बताया कि एडवेंचर स्पोर्ट्स काफी पसंद है.