इन दिनों दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस बात की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनके रिलेशनशिप से जुड़ी कोई भी खबर मीडिया तक ना जाए. अपनी एक साथ की गई फिल्म गोलियों की रासलीला, रामलीला की शूटिंग और प्रमोशन के समय तक ये दोनों स्टार्स हर जगह एक साथ नजर आते थे. उस समय कहा जा रहा था कि इन दोनों के बीच बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप चल रहा है.
दीपिका पब्लिक में भी वो रणवीर से जुड़े सवालों की गंभीरता से जवाब नहीं देती हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब दीपिका से उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पिछले कुछ अनुभवों से सबक लेने के बाद अब वो सार्वजनिक रूप से इस पर कोई बयान नहीं देना चाहती हैं. वैसे अगर दीपिका और रणवीर के कॉमन फ्रेंड्स की मानें तो दीपिका के कुछ नजदीकी दोस्त ये सलाह दे रहे हैं कि उन्हें रणवीर के प्रति गंभीर हो जाना चाहिए क्योंकि रणवीर उनसे बहुत प्यार करते हैं. गौरतलब है कि इसको लेकर पहले भी खबरें आई थीं.