25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म रिव्यूः सलमान की जय हो

लगभग एक साल के बाद सलमान खान की फिल्म जय हो रिलीज हो गयी . साल भर पहले क्रिसमस 2012 में सलमान की दबंग 2 रिलीज हुई थी. जय हो का निर्देशन सोहेल खान ने किया हैं. दुनियाभर में 5 हजार स्क्रीन्स पर जय हो को रिलीज किया जा रहा है. सलमान की इस फिल्म […]

लगभग एक साल के बाद सलमान खान की फिल्म जय हो रिलीज हो गयी . साल भर पहले क्रिसमस 2012 में सलमान की दबंग 2 रिलीज हुई थी. जय हो का निर्देशन सोहेल खान ने किया हैं. दुनियाभर में 5 हजार स्क्रीन्स पर जय हो को रिलीज किया जा रहा है. सलमान की इस फिल्म में डेजी शाह, तब्बू और डैनी लीड रोल में हैं.

फिल्म की कहानी एक आम आदमी की है. फिल्म में भूतपूर्व सेना के अधिकारी जय अग्निहोत्री (सलमान खान) की कहानी है जो भ्रष्टाचार, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है. जय का एक ही मकसद है जरूरतमंद लोगों की मदद करना. वह पहले खुद लोगों की मदद करता है और फिर से उनसे अपील करता है वह भी दूसरे की मदद करें. सलमान की मुलाकात एक राजनेता (डैनी डेनजोंगपा) से होती है. फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है और मुकाबला होता है राजनेता और जय के बीच.

जय की बहन गीता (तब्बू) को हमेशा डर लगा रहता है कि लड़ाई-झगड़े जय और उसके परिवार का खात्मा न कर दे. फिर कहानी नया मोड़ लेती है और सलमान राजनेता के खिलाफ आर या पार की जंग छेड़ देता है… कुल मिलाकर यह फिल्म एक संदेश देती है.
अगर आप सलमान के फैन है तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आएगी.

यह फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज हुई टॉलीवुड फिल्म ‘स्टालिन’ की रीमेक है, जिसमें चिरंजीवी ने लीड रोल किया था. हालांकि ‘स्टालिन’ भी वर्ष 2000 में आई अमेरिकन ड्रामा फिल्म ‘पे इट फॉरवर्ड’ से प्रेरित बताई जाती है. ‘पे इट फॉरवर्ड’ कैथरीन रेयान हाइड के इसी नाम से प्रकाशित नॉवेल पर आधारित थी.

पिछले कुछ सालों में सलमान खान की फिल्मों के रिकॉर्ड को देखते हुए जय हो से भी जबर्दस्त कमाई की उम्मीद की जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट की माने तो जय हो पहले दिन 33 करोड़ का बिजनेस कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें