नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव से पहले राज बब्बर को मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसपर उनके पुत्र ने खुशी जाहिर की है. राज बब्बर के पुत्र प्रतीक बब्बर ने ट्विटर पर लिखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर मैं अपने पिता को बधाई देता हूं. गुड लक और भी शक्ति मेरे हीरो को मिले….
खबर है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर सुबह 10:30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
Congratulations to my father, #RajBabbar on being appointed as UPCC President. Good luck and more power to my hero! ❤️
— prat ( prateik patil babbar ) (@prateikbabbar) July 12, 2016
आपको बता दें कि प्रदेश इकाई में चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी बनाये, जिनमें राजाराम पाल (ओबीसी), राजेश मिश्रा (ब्राह्मण), भगवती प्रसाद चौधरी (दलित) और इमरान मसूद (मुसलिम) शामिल हैं. मसूद ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी के खिलाफ नफरत भरी जुबान का इस्तेमाल किया था. आगरा के निकट टुंडला में पैदा हुए बब्बर (64) का ताल्लुक विश्व ब्राह्मण समुदाय है. यह समुदाय ओबीसी है. तीन बार लोकसभा सदस्य रहे बब्बर फिलहाल उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य हैं. वह पहले भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे निर्मल खत्री को राज्य स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद और जनार्दन द्विवेदी ने पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में इसका एलान किया.
इधर, प्रियंका गांधी ने भी आजाद से मुलाकात की, जिसके बाद यह अटकलने लगने लगीं कि राज्य के चुनाव में वह बड़ी जिम्मेदारी ले सकती हैं. शायद वह उत्तर प्रदेश में पार्टी की शीर्ष प्रचारक भी होंगी. प्रियंका की भूमिका के बारे में कांग्रेस ने अभी मौन साध रखा है, लेकिन पार्टी के कई नेता चाहते हैं कि प्रियंका बड़ी भूमिका निभाएं और पूरे राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करें.