मुंबई : मेरे डैड की मारुति फिल्म की सफलता से उत्साहित होकर 2013 में बनी इस फिल्म के निर्माता अब इसकी अगली कड़ी के लिए काम कर रहे हैं.आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित मेरे डैड की मारुति फिल्म में साकिब सलीम, राम कपूर, रिया चक्रबर्ती और अन्य कलाकारों ने भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई और खूब चली थी.
यश राज फिल्म्स ने मेरे डैड की मारुति फिल्म का अगला संस्करण अपने बैनर वाई-फिल्म्स के तहत बनाने का फैसला किया है. दूसरे भाग का शीर्षक स्पष्ट रुप से मेरी मारुति होगा.
वाई-फिल्म्स के उपाध्यक्ष आशीष पाटिल ने बताया, पहली फिल्म व्यावसायिक और आलोचनात्मक दोनों तरह से बहुत सफल हुई। मेरे डैड की मारुति फिल्म 2013 की अवश्य देखने वाली फिल्म की सूची पर आयी। इस फिल्म के गीत अभी तक हर तरफ गूंज रहे हैं. उन्होंने कहा, कहानी और इसके पात्र अपने आप इसे फ्रैंचाइजी के रुप में बढ़ाने के लिए बहुत अच्छी तरह से योगदान दे रहे हैं. इसलिए हम उसी को आगे बढ़ाने के लिए काफी उत्सुक हैं. पाटिल ने बताया कि फिल्म निर्माता इस फिल्म की नयी कड़ी के बारे मेें विचार कर रहे हैं और इस पर काम भी शुरु हो गया है.
वाई-फिल्म्स के उपाध्यक्ष ने कहा, वार्ता चल रही है, लेकिन हम अभी तक इसके लिए विचार और पटकथा विकसित करने की प्रक्रिया में हैं. जब हम इसके बारे में अति उत्साहित और अति विश्वस्त हो जायेंगें, तब हम औपचारिक घोषणा कर देंगे.ऐसी चर्चा है कि इस कड़ी में संभवत: साकिब सलीम और राम कपूर भी हिस्सा ले सकते हैं.