नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए क्योंकि युवाओं को उनसे ढेरों उम्मीदें हैं. अभिनेता ने फिल्मों में एक आदमी के किरदार को सवोत्कृष्ट तरीके से निभाया है.
76 वर्षीय वर्ष अभिनेता का कहना है कि वे लोगों में विशेषकर युवाओं में जागरुकता देख काफी खुश हैं. कुमार ने बताया, ‘‘युवा आज बहुत जागरुक हो गए हैं और लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है. मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी इस सुनामी की पहली लहर है. इस वक्त हमें यह नहीं पता कि इसके पीछे क्या है लेकिन इसका वर्तमान जरुर मजबूत है. उन्होंने एक कदम उठाया है और उन्हें अब अपने वादों को पूरा करना ही होगा. केजरीवाल एक ऐसी कमीज की तरह हैं जिसे अभी धुलना बाकी है.’’
कुमार का कहना है कि आज की राजनीति में जो भी चीजें हो रही हैं उसे वे पहले ही अपनी ‘यलगार’ और उपकार जैसी फिल्मों के जरिए पर्दे पर दिखा चुके हैं. कुमार ने कहा, ‘‘मैंने सालों पहले अपनी फिल्म ‘यलगार’ में एक आदमी का किरदार निभाया था जिसका राजनीति के जरिए उदय होता है.’’