मुंबई :मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनकी उम्र भले ही 71 वर्ष की हो गयी है, लेकिन उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के एक गाने पर ठुमके लगाते हुए नृत्य का भरपूर आनंद उठाया. वर्ष 2008 में बनी हॉरर और हास्य फिल्म भूतनाथ की एक कड़ी के रूप में बनायी जा रही ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ में जूही चावला और शाहरुख खान भी अमिताभ बच्चन के साथ दोस्त के रूप में दिखेंगे.
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, अभी कुछ ही अरसा बीता है जब से मैंने कैमरे के सामने अपने शरीर को नाचने के लिए हिलाना-डुलाना शुरू किया है. अब मैं 71 साल का हो गया हूं, है न यह अद्भुत घटना… लेकिन सच्चाई यह है कि मैं अपने आनंद की सीमा को पार कर रहा हूं, लेकिन ऐसा तब तक ही होगा जब तक कि मैं सहन कर सकूंगा. जिस गाने पर बच्चन थिरके हैं उसे 1990 में बनी फिल्म ‘अग्निपथ’ के कोरियोग्राफर गणोश आचार्य निर्देशित कर रहे हैं.
बच्चन के कहा, ये गणेश ही हैं जिन्होंने फिल्म में कुछ अलग हट कर नृत्य के कुछ भाव सिखाये हैं और उनमें से कुछ अविश्वसनीय रूप से सुंदर हैं. महानायक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेस बुक के अपने 90 लाख चाहने वालों का शुक्रिया भी अदा किया. बच्चन फेसबुक पर सबसे अधिक सक्रिय है. बच्चन ने ट्वीट किया, फेस बुक पर मेरे चाहने वालों की संख्या 90 लाख हो गयी है. सभी को धन्यवाद.