मुंबई : कांग्रेस नेता बाबा सिद्दिकी ने मुंबई में इफ्तार पार्टी दी जिसमें कई बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची लेकिन जिसका सबको इंतजार था वह नहीं आयीं. ‘जी हां’ यहां सबको सलमान खान की कथित गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर इंतजार था लेकिन सलमान उनके साथ पार्टी में नहीं पहुंचे. इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के दबंग अपने भांजे, बहन अर्पिता और बहनोई आयुष शर्मा के साथ पार्टी में पहुंचे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब सारे लोग पार्टी में वयस्त थे तो सलमान ने लूलिया के लिए अलग से वक्त निकाला. दोनों को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. अब ऐसे में वक्त ही बताएगा कि इस डेट के संबंध में वे क्या कहते हैं. इससे पहले लूलिया के संबंध में सवाल पूछे जाने पर सलमान भड़क चुके हैं.
इस पार्टी की खास बात यह थी कि इसमें सलमान की एक्स गर्ल फ्रेंड कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं जो उनके वहां पहुंचने के बाद उनसे गर्मजोशी से मिलीं. इस पार्टी में सलमान नए लुक में दिखाई दिए. आपको बता दें कि इससे पहले चर्चा थी कि इस बार इफ्तार पार्टी में सलमान खान और उनकी कथित गर्लफ्रैंड लूलिया वंतूर भी शामिल होंगी.
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी हमेशा ही चर्चा का विषय रहती है. ऐसा कहा जाता है कि इससे पहले सलमान और शाहरुख की दोस्ती भी बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में हुई थी. पार्टी के दौरान दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया था.
इस बार इफ्तार पार्टी के पहले सलमान के फैन यही अंदाजा लगा रहे थे कि हर बार की तरह इस बार भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी कुछ नया गुल खिला सकती है लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आया हालांकि सलमान और कैटरीना के मिलन की खबरे सुर्खियां बटोरते-बटोरते रह गई.