मुंबई:दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री की ऑलराउंडर कलाकार यह कहना फराह खान का है. दीपिका को लांच करने का श्रेय फराह को ही जाता है. फराह ने ही दीपिका को वर्ष 2007 में प्रदर्शित अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में काम करने का मौका दिया था. दीपिका एक बार फिर से फराह के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम कर रही हैं.
फराह खान ने कहा ‘दीपिका की बहुमुखी प्रतिभा ने मुझे बेहद प्रभावित किया है. मैं बेहद खुश हूँ कि दीपिका ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में काम कर रही है.फराह कहती हैं ‘जब हमने दीपिका को ‘ओम शांति ओम’ में लिया था तो हमें मालूम था कि वे बहुत अच्छी दिखती हैं, अच्छा नृत्य करती हैं और उनके पास बहुत अच्छी काया है.