मुंबई: माधुरी दीक्षित और जूही चावला एक साथ फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में दिखेंगी. किसी जमाने में दोनों को एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी के रुप में देखा जाता था. लेकिन अब फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में साथ काम कर रही हैं. जूही कहती हैं कि फिल्म में माधुरी की मौजूदगी के कारण ही उन्होंने यह फिल्म की.
जूही ने ‘गुलाब गैंग’ के गीत ‘धीमी गति’ के लांच के मौके पर कहा कि मैंने यह फिल्म, इसमें माधुरी के होने की वजह से की. मैंने वास्तव में फिल्म की पटकथा की वजह से ऐसा किया. मैंने सोचा कि अगर हम साथ काम करेंगे तो यह बहुत अद्भुत होगा. माधुरी के साथ पहले दिन हुई मेरी बात मुझे याद है, जिसमें मैंने उनसे कहा था कि ‘माधुरी, हम इसे धमाकेदार बनाएंगे’ और हमने कर दिया.