कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि सुचित्रा सेन की याद में बल्लीगंज सर्कुलर रोड का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा. सुचित्रा इस मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थीं. ममता ने कहा कि कियोरतला के कब्रिस्तान के सामने मैसूर गार्डन में उनका स्मारक बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि बांग्ला और हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन का शुक्रवार को इलाज के दौरान बेल व्यू क्लीनिक में निधन हो गया था. वो लंबे समय से बीमार चल रही थी. इसी शल दाह गृह में सुचित्रा का अंतिम संस्कार हुआ है. उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दशकों से खुद को लोगों की नजरों से दूर रखने वाली सुचित्रा मॉस्को फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री थीं.