मुंबई : मॉडल – एक्टर सोफिया हयात तो आपको याद होंगी. अब वो नन बन गयी है उन्होंने अपना नाम भी बदल कर गइया मदर सोफिया रख लिया है. सोफिया का यह नया रूप मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला. सोफिया ने यहां एक हॉट मॉडल से नन तक के अपने […]
मुंबई : मॉडल – एक्टर सोफिया हयात तो आपको याद होंगी. अब वो नन बन गयी है उन्होंने अपना नाम भी बदल कर गइया मदर सोफिया रख लिया है. सोफिया का यह नया रूप मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला. सोफिया ने यहां एक हॉट मॉडल से नन तक के अपने सफर का भी जिक्र किया. उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी कौन-सी चीज थी जो उन्हें नन बनने की तरफ ले गयी.
उन्होंने शारीरिक सुंदरता का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक गलत सच है जिसे मैं सबके सामने पेश कर रही थी. मैं दूसरों की इच्छा के लिए अपना जीवन नहीं जी सकती. जब उनसे उनके सेक्स लाइफ पर सवाल किया गया तो सोफिया ने कहा, मैं अच्छा जीवन जी रही थी मेरे पास ब्वॉयफ्रेंड था सबकुछ था मेरे पास. लेकिन अचानक एक दिन मेरे मन में सवाल उठा कि अब मुझे क्या चाहिए? मैंने महसूस किया कि अब मुझे कोई इच्छा नहीं है. बस इसी विचार ने मुझे नन बनने की तरफ खींच लिया. मुझे अब किसी शारीरिक सुख की जरूरत नहीं है.
सोफिया ने कहा कि मैं अपने प्रशंसकों को यही कहना चाहती हूं कि जो मुझे शारीरिक नजरिये से देखते थे उन्हें महिलाओं को देखने का नजरिया बदल देना चाहिए. अगर वो ये सोचते हैं कि वो पुरानी सोफिया वापस आ जायेगी तो उन्हें बता दूं कि अब ये कभी नहीं होगा. सोफिया ने बिग बॉस में भी हिस्सा लिया था. इस शो के बाद से उनकी लोकप्रियता और बढ़ गयी थी. इस शो में भी सोफिया खूब विवादों में रहीं. अरमान और उनके बीच शो में हुआ झगड़ा पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया था.