बीते वर्ष एक के बाद एक चार बड़ी फिल्में देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए साल की शुरुआत भी शानदार रही. 20वें स्क्रीन अवार्ड में दीपिका को दो बड़े ज्यूरी एंड पॉप्युलर च्वॉइस अवार्ड मिले. राम-लीला में बेहतरीन अभिनय के लिए दीपिका को ज्यूरी ने श्रेष्ठ हीरोइन चुना तो तो चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बेस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस का सम्मान भी दीपिका के खाते में गया. लाइफ टाइम अचीवमेंट का सम्मान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को दिया गया. मुंबई में बीती रात हुए भव्य आयोजन में सितारों की रौनक बिखरी.
ज्यूरी अवार्ड की घोषणा के दौरान दीपिका चौंक गयी और कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि इस अवार्ड के लिए उन्हें नोमिनेट किया गया है. दीपिका ने अवार्ड समारोह में डांस की शानदार परफॉर्मेस भी दी. बेस्ट एक्टर (ज्यूरी) का सम्मान फरहान अख्तर को फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए मिला, तो पॉप्युलर श्रेणी का खिताब शाहरुख खान को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मिला. बेस्ट फिल्म के खिताब से राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म भाग मिल्खा भाग को नवाजा गया.
‘फ्लाइंग सिख’ के जीवन पर प्रेरित इस फिल्म ने दर्शकों को खूब लुभाया भी था. स्क्र ीन अवार्ड में सबसे ज्यादा धूम जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफे ने मचायी. फिल्म ने सर्वाधिक चार पुरस्कार अपने नाम दर्ज किये. फिल्म के निर्देशक शूजीत सरकार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला.