मुंबईः 90 के दशक की दो दमदार अभिनेत्रियां जूही चावला और माधुरी दीक्षित गुलाब गैंग में एक साथ नजर आयेंगी. चूही कहती है हम पहली और आखिरी बार साथ काम कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें साथ काम करने का मौका मिलेगा.
जूही ने बंगाली फिल्म ‘जतिश्वर’ के प्रदर्शन के दौरान कहा, मुझे लगता है कि ‘गुलाब गैंग’ के जरिये मुझे आखिरी बार माधुरी के साथ काम करने का मौका मिला है और नहीं लगता कि भविष्य में फिर यह मौका मिलेगा.जूही को लगता है कि इस तरह की कहानियां बहुत कम होती हैं, इसलिए वह और माधुरी को साथ देखने को लेकर उतनी आशावादी नहीं हैं. इस तरह की कहानियां कभी- कभी लिखी जाती है.
अगर लिखी भी गयीं तो इसमें काम करने का मौका बहुत कम मिलता है. उन्होंने कहा, एक वक्त था, जब मुझे माधुरी के साथ काम करने का मौका मिला था, लेकिन तब हम प्रतिद्वंद्वी थे और मुझे लगा, मैं माधुरी के साथ काम नहीं करूंगी.अब मैं इस फिल्म को करने के लिए तैयार हुई, क्योंकि मुझे लगा कि इस कहानी के साथ ये कलाकार बेहतरीन रहेंगे.