बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी की चर्चा अब खान परिवार के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. हाल ही में सलमान की शादी से जुड़ा सवाल पूछने पर उनक भाई सोहेल खान भड़क गये और पत्रकार पर बरस पड़े. उन्होंने पत्रकार को गालियां दे डाली और वहां से जाने को कहा.
खबरों के अनुसार सोहेल पिता सलीम खान और मां हेलेन के साथ मुंबई के एक क्लब में डिनर करने गये थे. अचानक उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया और सलमान और लूलिया की शादी से जुड़े कई सवाल पूछने लगे. इस सवालों को सुनकर सोहेल भड़क गये और उन्होंने रिपोर्टर का गाली दी और वहां से जाने के लिए कहा.
हालांकि सोहेल ने इस बात को स्वीकारते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? सोहेल ने कहा कि मीडिया लगातार पिता सलीम से सवाल पूछ रही थी. उनका बैलेंस बिगड़ गया और बाल-बाल गिरने से बचे. पिताजी थोड़े थके हुए थे. ये देखकर उन्हें गुस्सा आ गया और वे मीडिया पर भड़क गये.
सोहेल ने मौजूद मीडियाकर्मी से कहा कि वे समझें कि वो एक बुजुर्ग व्यक्ति से बात कर रहे हैं. सोहेल ने कहा कि पिताजी थोड़ा थके हुए थे और एक के बाद एक दागे जा रहे सवालों को वे समझ नहीं पाये. यह देखकर मैंने मीडियाकर्मी को वहां से जाने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि अगर आपके माता-पिता के साथ ऐसा हो तो आपको कैसा लगेगा.