बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने एक करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है. दरअसल उन्हें वजन घटाने वाली कंपनी ने संपर्क किया था और इसके विज्ञापन के लिए 1 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. लेकिन जरीन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि वजन घटाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है.
जरीन का कहना है कि,’ मैं उन चीजों का प्रचार नहीं कर सकती जिनपर मुझे खुद विश्वास न हो. मैं हर दिन जिम में मेहनत करती हूं. वजन घटाने का कोई भी शॉर्टकट तरीका नहीं है.’ जरीन जल्द ही रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्म ‘वीरप्पन’ के गाने ‘खल्लास वीरप्पन…’ में डिफ्रेंट अंदाज में नजर आयेंगी.
जरीन ने वर्ष 2010 में फिल्म ‘वीर’ से डेब्यू किया था. अभिनेता सलमान खान ने उन्हें इंडस्ट्री में लॉन्च किया था और इस फिल्म में भी वे उन्हीं के साथ रोमांस करती नजर आई थी. इस फिल्म के बाद उन्हें अपने मोटापे को लेकर लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पडा था.
इसके बाद वे स्लिम अवतार में फिल्म ‘हाउसफुल 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ में नजर आई. ‘हेट स्टोरी 3’ में जरीन ने अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों को हैरान किया था. वे जल्द ही अभिनेता इरफान खान के साथ साई कबीर की फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में नजर आयेंगी.