नयी दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपने दोस्त सलमान की आने वाली फिल्म ‘जय हो’ के प्रचार में जुटे हैं. इससे पहले, सलमान ने अपने शो ‘बिग बॉस’ में आमिर की एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धूम 3’ का प्रचार किया था.
सलमान ने अपने शो के दौरान वह हैट लगाकर ‘धूम 3’ का प्रचार किया था जो इस फिल्म में आमिर का किरदार पहनता है. ‘जय हो’ के प्रचार के लिए 48 साल के आमिर ने फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का सहारा लिया. आमिर ने लिखा, ‘‘12 दिन बाकी हैं…जय हो.’’