बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान एकबार फिर विवादों में घिर आये हैं. उन्हें एक मिठाई व्यापारी की ओर से लीगल नोटिस मिला है जो उनकी पिछली फिल्म ‘फैन’ से जुड़ा है. घंटेवाला मिठाई दुकान के मालिक सुशांत जैन ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ब्रांड को बिना परमिशन के दिखाया गया है.
दरअसल फिल्म के एक सीन में शाहरुख को घंटेवाला स्वीट शॉप से मिठाई का डिब्बा लेकर जाते दिखाया गया है जो बाद में उनके हाथ से गिर जाता है. सुशांत का आरोप है कि उनके ब्रांड के नाम का इस्तेमाल करने के लिए फिल्म की प्रोडक्शन टीम, लेखक और शाहरुख ने कोई परमीशन नहीं ली थी.
सुशांत ने शाहरुख खान, प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा, डायरेक्टर महेश शर्मा, यशराज फिल्मस और दोनों लेखकों को लीगल नोटिस भेजा है. सुशांत की तरफ से ये नोटिस उनके वकील अंकित साहनी ने भेजा है. सुशांत के अनुसार उनकी दुकान काफी पुरानी है और उसके ब्रांड नेम के इस्तेमाल से पहले उनसे कोई परमिशन नहीं ली गई.
नोटिस में कहा गया है मेरे क्लांइट का बिजनेस लगभग 225 साल से चल रहा है. बिना परमिशन के ब्रांड नेम का इस्तेमाल करना ट्रेडमार्क कानून के खिलाफ है. सुशांत का कहना है कि फिल्म में उनके दुकान से जुड़े जितने भी सीन और डॉयलॉग्स है उन्हें तुरंत हटाया जाये.