मॉडल और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि उनका भारत में किसी से मुकाबला नहीं है. गुरुवार को एक धर्मार्थ आयोजन में जब शर्लिन से पूछा गया कि क्या वह अभिनेत्री और गायिका प्रियंका चोपड़ा को मुकाबले में देखती हैं? शर्लिन ने जवाब दिया, मैं भारत के किसी व्यक्ति से मुकाबला नहीं कर रही.
मैं रिहाना, लेडी गागा, माइली साइरस से बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि वे बहुत निडर दिखती हैं.उल्लेखनीय है कि शर्लिन जल्द ही रूपेश पॉल की फिल्म"3डी कामसूत्र"में नजर आएंगी. इसमेंशर्लिनबेहद ही हॉट व सेक्सी अवतार देखने को मिलेगा.