पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी किंग की क्वीन बनना चाहती हैं. जी हां, दरअसल जैकलीन भी बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं. साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जैकलीन ने ‘ना जाने कहां से आई है’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल-2’, ‘मर्डर-2’ और ‘रेस-2’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
जैकलीन ने कहा कि मैं शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हूं. मैने शाहरुख की ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘दिल तो पागल है’ देखी है. इन फिल्मो में शाहरुख से अच्छा काम कोई और नहीं कर सकता था. मैं शाहरुख के साथ काम करना चाहती हूं.
जैकलीन ने कहा कि सलमान और शाहरुख के बीच तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों एक दूसरे पर भारी है. जैकलीन अभी सलमान खान के साथ ‘किक’ और रणबीर कपूर के साथ ‘रॉय’ में काम कर रही है.