24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामू की ”वीरप्‍पन” का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

जानेमाने फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्‍म ‘वीरप्‍पन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म भारत के सबसे बडे डाकू वीरप्‍पन की कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उसने पुलिसवालों और आम जनता को मौत के घाट उतार दिया. फिल्‍म में वीरप्‍पन का किरदार संदीप भारद्वाज ने निभाया है. फिल्‍म […]

जानेमाने फिल्‍मकार रामगोपाल वर्मा की आगामी फिल्‍म ‘वीरप्‍पन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म भारत के सबसे बडे डाकू वीरप्‍पन की कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे उसने पुलिसवालों और आम जनता को मौत के घाट उतार दिया. फिल्‍म में वीरप्‍पन का किरदार संदीप भारद्वाज ने निभाया है.

फिल्‍म में लीसा रे, सचिन जोशी और वीरप्‍पन की पत्‍नी के किरदार में उषा जाधव को लिया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे खूंखार डाकू वीरप्‍पन ने 97 पुलिस वालों, 184 नागरिकों और 900 हाथियों को मौत के घाट उतार डाला था. फिल्‍म में गोलियों की आवाज और निर्दोशा जनत की चीखने की आवाज आपके रुह कंपायेगी.

वर्ष 2004 में को एसटीएफ ने कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा से सटे जंगल में मुठभेड़ के दौरान वीरप्पन को मार गिराया था. चंदन तस्‍कर वीरप्‍पन को मौत के घाट उतारने में प्रशासन को 20 सालों का वक्‍त लगा.

रामू की पिछली कई फिल्‍में फ्लॉप रही थी लेकिन उनका कहना है कि इस फिल्‍म से उन्‍हें कफी उम्‍मीदें है और यह दर्शकों को बेहद पसंद आयेगी. फिल्‍म 27 मई को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें