मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता को आज यहां जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. डाक्टरों के अनुसार मान्यता के लीवर में ट्यूमर है और उन्हें हृदय संबंधी बीमारी होने का भी संदेह है.
मान्यता को सुबह ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया. ग्लोबल अस्पताल में वरिष्ठ डाक्टर अजय चौघुले ने इसके पहले कहा था कि उन्हें कुछ जांच कराने की जरुरत है. उन जांचों के बाद यह फैसला किया जाएगा कि उन्हें आपरेशन की जरुरत है या नहीं.
उन्होंने कहा कि उनकी कुछ समस्याओं के मद्देनजर हम पूरी जांच कर रहे हैं. उनकी कई जांच करायी जाएगी. 1993 के मुंबई विस्फोट मामले में पांच साल की सजा काट रहे संजय दत्त अभी 30 दिन के पैरोल पर हैं.