मुंबई : बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी रणबीर कपूर -दीपिका फिर साथ-साथ दिखेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक रणबीर व दीपिका के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ रही है. निर्देशक अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म में रणबीर कपूर व दीपिका एक साथ दिख सकते है. पहले इस फिल्म में रणबीर के अपोजिट आलिया भट्ट को लेने की चर्चा थी लेकिन अब आलिया की जगह दीपिका लेंगी.
रणबीर व दीपिका को लेकर "ये जवानी है दीवानी "जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके अयान फिर से वही केमिस्ट्री दोहराना चाहते हैंं.दीपिका इन दिनों हॉलीवुड के प्रोजेक्ट ट्रिपल एक्स में बिजी है. रणबीर -दीपिका की फिल्म तमाशा को दर्शकों ने काफी सराहा था . इम्तियाज अली के निर्देशन में बने इस फिल्म में दोनों की जादुई जोड़ी को देखी गयी थी.
गौरतलब है कि रणबीर और दीपिका ने स्वीकारा कि दोनों रिलेशनशिप में थे लंबे अर्से तक साथ रहने के बाद ब्रेकअप हो गया. इसके बाद से दीपिका अवसाद में चली गयी थीं. दोनों के बीच तनाव भरे रिश्ते थे लेकिन हाल के कुछ सालों में दोनों ने कई हिट फिल्में दी है.