मुंबई : शाहरुख के प्रशंसकों का इंतेजार आज खत्म हो रहा है. आज से किंग खान की फिल्म ‘फैन’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह सुपरस्टार शाहरूख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है. यह फिल्म देश में 3000 स्क्रीन और विदेश में 700 स्क्रीन्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म का इंतजार खुद फिल्म निर्माता करण जौहर को था जिन्होंने पिछले दिनों ट्वीट करके कहा था कि ‘फैन देखने के लिए मरा जा रहा हूं… क्या आपको लगता है कि आदि 15 तारीख से पहले इसे किसी को दिखाएंगे?’
यश राज की इस फिल्म में शाहरूख खान दो भूमिका निभाते नजर आएंगे जिसमें एक सुपरस्टार आर्यन खन्ना का और दूसरा उसके सबसे बड़े फैन गौरव का. इस फिल्म को मनीष शर्मा ने निर्देशित किया है. आपको बता दें कि शाहरुख खान ‘फैन’ के प्रमोशन में इस बार ज्यादा सक्रिय भूमिका नहीं दिखा सके. बताया जा रहा है कि किंग खान यशराज की मार्केटिंग रणनीति और प्रोमोशन को लेकर खुश नहीं हैं. प्रमोशन के दौरान शाहरूख ने अपने बारे में कई ऐसी बातें बताईं जिससे उनके फैंस अब तक महरुम थे. शाहरूख ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने जीवन में किसी के फैन नहीं रहे, क्योंकि इसके लिए उनके पास वक्त का आभाव था.
शाहरुख कह चुके हैं कि मुझे लोग पसंद हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी का फैन नहीं बन सका. मैं फैन बनने से पहले खुद एक स्टार बन गया और मुझे समय नहीं मिला. उन्होंने कहा कि किसी का फैन होना आसान नहीं है. इसके लिए आपको किसी को नि:स्वार्थ प्यार करना पड़ता है.