इन दिनों न्यू यॉर्क में राइटिंग का कोर्स कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत की इच्छा कुकिंग कोर्स सीखने की भी है. भले ही कंगना शादी के बंधन में बंधना नहीं चाहती है लेकिन वह खाने खिलाने की बहुत शौकीन हैं. कंगना बताती हैं कि मैं इंडियन, कंटिनेंटल और चाइनीज बनाने में माहिर हूं. मेरी इच्छा है कि कभी वक्त निकालकर स्पेन में मैं कुकिंग का कोर्स करूं. मेरे करीबी लोगों का कहना है कि मैं इंडियन खाना बहुत अच्छा बनाती हूं.
मैं खुद वेजिटेरियन हूं लेकिन नॉन वेजिटेरियन में मैं प्राउंस पुलाव, फिश करी, मटन कोफ्ते और चिकन बहुत अच्छा बनाती हूं. इसके अलावा गाजर का हलवा भी बहुत अच्छा बनाती हूं. मैं चाहती हूं कि मैं कुकिंग में माहिर हो जाऊं. खाना बनाने का भी अपना मजा है.