12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों के उत्थान के लिए काम करेंगे अमिताभ

नयी दिल्ली : पोलियो उन्मूलन के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम कर चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि आगे वह बच्चियों के लिए काम करेंगे. 71 वर्षीय बच्चन बालिकाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के तौर पर काम करेंगे और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान में भी पोलियो उन्मूलन […]

नयी दिल्ली : पोलियो उन्मूलन के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर काम कर चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि आगे वह बच्चियों के लिए काम करेंगे. 71 वर्षीय बच्चन बालिकाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के तौर पर काम करेंगे और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान में भी पोलियो उन्मूलन की सरीखी सफलता मिलेगी. अमिताभ ने फेसबुक पर लिखा कि पिछले कई सालों से देश से पोलियो के उन्मूलन के लिए दृढ़ता के साथ काम हुआ है और 2014 के अंत तक भारत पोलियो मुक्त देश हो जाएगा. इस राष्ट्रीय विषय पर योगदान देने पर उन्होंने गर्व जताया.

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘अब बालिकाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र के राजदूत के तौर पर मैं उम्मीद करता हूं कि हम पोलियो की तरह के बदलाव ला सकते हैं और देश को महिलाओं के खिलाफ भेदभाव की समस्या से निजात दिला सकते हैं.’’अमिताभ को अप्रैल, 2005 में यूनिसेफ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था. तब से वह पोलियो के बारे में जागरकता लाने के मकसद से अनेक विज्ञापनों और अभियानों में दिखाई दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें