पुरानी दिल्ली में खाने पीने के लिए पिछले कई सालों से मशहूर ‘पराठे वाली गली’ के नाम पर बनी नवोदित निर्देशक सचिन गुप्ता की फिल्म 17 जनवरी को राजधानी और देशभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पुरानी दिल्ली की संस्कृति और खानपान को दिखाने वाली फिल्म ‘पराठे वाली गली’ के मुख्य कलाकार अनुज सक्सेना और नेहा पवार हैं.
फिल्म का संगीत ‘शकालाका बेबी’, ‘इट्स टाइम टू डिस्को’, ‘रब्बा रब्बा’ जैसे मशहूर गानों की गायिका और अभिनेत्री वसुंधरा दास और विक्रम खजूरिया ने दिया है. फिल्म का संगीत हाल ही में रिलीज हुआ. फिल्म के गीत विपिन मिश्र, विराज मिश्र और देवशी खंडूरी ने लिखे हैं.
फिल्म के निर्माता निर्देशक सचिन गुप्ता ने बताया, फिल्म की कहानी मशहूर पराठे वाली गली से शुरू होती है और फिर वहां रहने वाले किरदारों की ओर बढ़ती है. हम इस फिल्म के जरिये दिल्ली के उस हिस्से को छूने की कोशिश कर रहे हैं, जिसके बारे में बहुत कम दिखाया गया है. निर्देशक के मुताबिक इसे रोमांटिक कॉमेडी कहा जा सकता है. लेकिन यह एक संवेदनशील फिल्म भी है.