बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने निर्देशक मनीष झा की नयी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्र’ की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में अरशद के साथ अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी और उनके बेटे कायोज ईरानी काम कर रहे हैं. कायोज इससे पहले करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ में नजर आये थे.
वारसी ने ट्विटर पर लिखा, गुड मार्निग.. आज मैंने ‘द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्र’ की शूटिंग शुरू कर दी.. घबराया हुआ और उत्साहित हूं. झा इससे पहले ‘अनवर’ और ‘मातृभूमि: अ नेशन विदाउट वीमेन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
वारसी की फिल्म ‘मिस्टर जो भी करवालो’ तीन जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वह अब फिल्म ‘डेढ़ इश्किया’ में ‘बब्बन’ के किरदार में नजर आयेंगे. ‘डेढ़ इश्किया’ 2010 में आयी फिल्म ‘इश्किया’ की सीक्वल है. अरशद पिछली फिल्म में भी नजर आये थे. ‘डेढ़ इश्किया’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अरशद के अलावा नसीरुद्दीन शाह, माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में हैं.